Discover Khabar

Noida Haiway : नोएडा-ग्रेनो के बीच एक्सप्रेसवे! करोड़ो हो जाएंगे जमीनों के दाम

Noida Haiway big News: उत्‍तर प्रदेश के हाईटेक शहर के नामों की लिस्‍ट में नोएडा का नाम टॉप में आता है। ऐसे में यहां आए दिन नए नए प्रोजेक्‍ट लग रहे हैं।

 | 
नोएडा-ग्रेनो के बीच बनेगा एक और एक्सप्रेसवे! यात्रियों को सुविधा होगी और आसपास के क्षेत्रों पर यह पड़ेगा असर

डिस्‍कवर खबर, नई दिल्‍ली :  इन प्रोजेक्‍ट को गत‍ि देने के लिए यूपी सरकार भी रोज नए प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में अब सरकार ने नोएडा और ग्रेटर नोयडा के बीच कनेक्टिव‍िटी बढ़ाने के लिए प्रोजेक्‍ट दिया है। इस मास्‍टरप्‍लान के तहत सड़कें, फ्लाईओवर और एक्‍सप्रेस वे शहर के विकास को गत‍ि देंगे। 

ऐसे में अब गौतम बुद्ध नगर यानि की नोएडा के लोगों के लिख खुशी से उछाल देने वाली खबर है। दरअसल ग्रेटर नोयडा और नोयडा के बीच में नया एक्‍सप्रेसवे बनाने की कोशिश शुरू की जा चुकी है। 

Mega plan of National Highway Authority of India i.e. NHAI

ऐसे में नेशनल हाईवे अथारिटी यानि कि NHAI का मेगा प्‍लान सिरे चढ़ेगा तो क्षेत्र के लिए विकास के द्वार खुल जाएंगे। नेशनल हाईवे अथारिटी (NHAI) ने भविष्य की आवश्‍यकताओं और संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रोजेक्ट को लॉन्च करने की तैयारी की है। इस खास प्रोजेक्ट के लिए नोएडा अथॉरिटी फिजिबिलिटी रिपोर्ट को तैयार करना चाह रही है।

किस दिशा में किए जा रहे प्रयास 

इस प्रोजेक्‍ट की डीपीआर लगभग फाइनल हो चुकी है। इससे पहले मोजूदा एक्‍सप्रेस वे की जगह यमुनापुश्‍त रोड पर एलिवेटिड रोड बनाने का विकल्‍प तलाशा गया था। हालॉंक‍ि साइट पर जमीन की उपलब्‍धता और अधिग्रह‍ित को लेकर काम किया जा रहा है। यह कार्य हाल ही में नोएडा अथॉरिटी ने सिंचाई विभाग के साथ मिलकर इस मुद्दे पर मंथन भी कर चुका है। 

इस कार्य के लिए अफसरों की एक टीम ने सेक्टर-94 से सेक्टर-135 का नीरिक्षण भी किया। इस टीम ने  नोएडा प्राधिकरण के नए वर्क सर्किल-9 के प्रभारी भी शामिल कर रखे हैं। प्रोजेक्ट से जुड़ी बैठक में एनएचएआई के चेयरमैन संतोष यादव भी मौजूद थे। अब जो कुछ देखा-समझा गया उसे कागज पर उतार कर धरातल पर उतारने की योजना लगभग तैयार हो चुकी है। जल्‍द ही एक रिपोर्ट तैयार करके इसे तकनीकी अध्‍ययन के लिए भेजा जाएगा। 

जानिए क्‍या है NHAI का उद्देश्य 

NHAI  एक्सप्रेस-वे बनाने की तैयारी कर रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली और नोएडा को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करना है जो निकट भविष्य में जेवर, ग्रेटर नोएडा में खोला जाएगा। पिछले दिनों एनएचएआई ने नोएडा, ग्रेनो, यमुना अथॉरिटी और दिल्ली जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की थी।