बेटे को बचाने के लिए बदमाशों से भिड़ गई मां, डटकर किया मुकाबला तो एक बदमाश ने मार दी गोली

Discover khabhar, New Delhi : हरियाणा में गुरुग्राम के व्यापारी की रोहतक में हत्या कर दी गई। इस मर्डर का सीसीटीवी वीडियो अब लोगों के सामने आया है। वारदात 29 फरवरी की है। सफेद रंग की कार में सवार होकर आए बदमाशों ने सचिन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। फायरिंग की आवाज सुनकर मां दर्शना अपने बेटे को बचाने के लिए गाड़ी के पास पहुंची।
वह बदमाशों के साथ झगड़ती रही और बेटे को छोड़ने की गुहार लगाती रही। बावजूद इसके बदमाश सचिन पर ताबड़तोड़ गालियां बरसाते रहे। एक बदमाश ने तो सचिन की मां दर्शना को भी गोली मार दी। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज में सचिन की पत्नी अपने बच्चों को संभालती हुई नजर आ रही है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को नेपाल बॉर्डर के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों बदमाशों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया और वहां से कोर्ट ने दोनों को आठ दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया।
लॉरेंस गैंग के गोदारा ने ली थी हत्याकांड की जिम्मेदारी
व्यापारी सचिन के मर्डर करवाने की जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने ली थी। रोहित गोदारा लारेंस गैंग का गैंगस्टर है। इस वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश जयपुर बाल सुधार गृह से फरार हुए थे। अब बदमाश नेपाल भागने की फिराक में थे, इसी दौरान पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने कबूल किया कि उन्हें हथियार दिल्ली से उपलब्ध करवाए गए थे।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित नेशनल हाईवे से होते हुए राजस्थान पहुंच गए थे। यहां पर आरोपित बार्डर पार करने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
सचिन संगरूर जा रहा था शादी में शामिल होने को
गुरुग्राम का रहने वाला सचिन एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए 29 फरवरी को परिवार के साथ संगरूर जा रहा था। रात को करीब आठ बजे रोहतक जिले के लाखनमाजरा में खाना खाने के लिए रुका था। खाना खाकर जब वह गाड़ी में बैठा था तो इसी दौरान सफेद रंग की कार आकर उनके पास रुकी। इस कार में से बदमाशों ने उतरते ही फायरिंग शुरू कर दी।
तीन बहनों का इकलौता भाई था सचिन
सचिन के दोस्त दीपक ने जानकारी देते हुए बताया कि सचिन तीन बहनों का इकलौता भाई था। उसके दो बच्चे थे। तीन साल पहले उसके पार्टनर को भी ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया था। सचिन को छह माह पहले रंगदारी मांगी गई थी। नहीं देने पर अंजाम भुगतने की बात कही थी। इस बारे में सचिन ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और सुरक्षा की मांग भी की थी। धमकी मिलने के बाद सचिन ने डर के मारे अपने मोबाइल नंबर तक बदल दिए थे। वहीं सचिन कई दिनों तक घर पर ही रहा था।